दरभंगाः बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शहर के पूर्वी और पश्चिमी भाग के निचले हिस्से में बाढ़ अपना तांडव दिखा रही है. बाढ़ पीड़ितों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. वार्ड नंबर 8, 9 और 23 पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. लोगों को अपनी जान के साथ-साथ मवेशियों का जीवन बचाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
दरभंगाः बागमती में बढ़ा जलस्तर, खौफ के साए में लोग - bagmati river
बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे शहरी इलाका बाढ़ की चपेट में आता जा रहा है. लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं.
बाढ़ का हो रहा विस्तार
बाढ़ का पानी रोजाना नए इलाके को अपनी चपेट में ले रहा है. जिससे पूर्वी भाग के मोहल्ले की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. शहरी क्षेत्र के करीब दर्जनभर से ज्यादा मोहल्ला बाढ़ की चपेट में है. वहीं, रिहायशी इलाके की भी स्थिति भयावाह होती जा रही है. वार्ड नंबर 30 के शेर मोहम्मद, भीगो और सहनी टोला के अलावे अब मिर्जाहयात और नीम चौक का क्षेत्र भी बाढ़ के पानी से घिर गया है.
पलायन कर रहे लोग
वहीं, वार्ड 20, 21 और 22 में लगातार नदी का पानी फैल रहा है. घरों में पानी घुसने के चलते बाढ़ पीड़ितों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वार्ड नंबर 6 और 7 के अधिकांश इलाके की सड़क पर घुटने से ऊपर पानी बह रहा है. वार्ड नंबर 10 स्थित गुदरी सब्जी मंडी पानी में डूब गया है. नाला के रास्ते पानी नई जगहों को अपनी आगोश में ले रहा है. वहीं, बागमती नदी के रौद्ररुप से शहरवासियों में खौफ है.