दरभंगा (केवटी):बिहार में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है. सरकार लगातार लोगों से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. ताजा मामला नयागांव पूर्वी पंचायत के फूलकाही गांव का है.
काउंटरों पर लोगों की भीड़
यहां जनवितरण प्रणाली को लेकर एक दुकान में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. यहां के सभी काउंटरों पर बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वहां कोरोना वायरस के फैलने का कोई भय ही नहीं हो. इस दौरान डीलरों की लापरवाही भी बड़ी संख्या में देखने को मिली.