दरभंगा: दरभंगा के केवटी के लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलावआया है. अब यहां के लोग रोजगारके लिए बाहर का रुख नहीं करते हैं. इन लोगों को अब इनके इलाके में ही काम मिल रहा है. दरअसल, केवटी ब्लॉक के रनवे गांव के मुकेश लाल ने गांव में ही रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री लगाई है. इस फैक्ट्री में बने कपड़ों की डिमांड सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी है. ऐसे में मुकेश ने अपने साथ ही अपने गांव के लोगों की तकदीर भी बदल दी है.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव 2021ः अब नहीं है कोई संशय, सिंगल पोस्ट EVM से होगा चुनाव
मुकेश लाल की कहानी
मुकेश ने दिल्ली और बेंगलुरु में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद उन्होंने कई नामी-गिरामी कंपनियों के साथ काम किया. ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंटस की कंपनियों में 7 साल तक उन्होंने नौकरी की. जब वहां के मजदूरों से उन्होंने बात की तो पता चला कि सभी बिहार के हैं और उनमें से कई दरभंगा के रहनेवाले हैं. मजदरों ने कहा कि अगर गांव में रोजगार होता तो बाहर नहीं रहते. इसके बाद मुकेश लाल ने नौकरी छोड़ दी और गांव लौट आए. यहां उन्होंने अपने परिवार की मदद से फैक्ट्री की शुरुआत की.
'जब मैं नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरी करता था. उसी दौरान मैंने देखा कि इन कंपनियों में मजदूर के रुप में अधिकतर बिहार के लोग काम करते हैं. इन्हीं मजदूरों से मुझे प्रेरणा मिली कि अपने इलाके में इस तरह की फैक्ट्री अगर खोली जाए तो लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.'- मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक
शुरुआती दौर में हुई कठिनाई
मुकेश को फैक्ट्री स्टार्ट करने के लिए पूंजी चाहिए थी. लेकिन बैंकों से लोन नहीं मिल रहा था. ऐसे में परिवारवालों का साथ मिला. इस फैक्ट्री को शुरू करने में मुकेश ने करीब 22 लाख रुपए की पूंजी लगाई थी.
सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर
22 लाख की पूंजी लगाकर शुरू की गई इस फैक्ट्री का शुरुआती टर्नओवर महज 7-8 लाख रुपए सालाना था, लेकिन आज की तारीख में मुकेश की कपड़ा फैक्ट्री का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के आसपास है. इस फैक्ट्री में हर तरह के डिजाइनर कपड़े बनाये जाते हैं
'अपने गांव लौटने के बाद फैक्ट्री लगाने की सोचा. अपनी नौकरी से बचाए कुछ पैसे और परिवार की मदद से 22 लाख रुपए की पूंजी लगाकर 2017 की जनवरी में इस फैक्ट्री की शुरुआत की. शुरुआत से ही अपने परिवार और समाज के लोगों का काफी सहयोग मिला है. चाचा लक्ष्मेश्वर लाल दास ने इस फैक्ट्री को शुरू करने में काफी मदद की. यहां बने कपड़ों के लिए मार्केट ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है बल्कि इनकी डिमांड बहुत है.'- मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक
बदली ग्रामीणों की तकदीर
बिहार से लोग गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कपड़ा फैक्ट्रियों में मजदूरी करने जाते हैं. उसी बिहार के दरभंगा जिले के केवटी ब्लॉक के रनवे गांव के मुकेश लाल ने ऐसा काम किया जिसकी वजह से वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. मुकेश ने अपने उस गांव में रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री लगा दी, जहां तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है.
'अपने घर का सारा कामकाज निपटा कर यहां काम करने आती हूं. रोजगार मिलने से काफी आराम हुआ है. घर की माली हालत सुधरी है. यहां काम करने से पहले तक घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. मुझे महीने का साढ़े चार हजार रुपये मिलता है.'- वंदना देवी, वर्कर,एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री