दरभंगाः कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉक डाउन के कारण देश भर में आवागमन बंद है. साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों का कारोबार भी तकरीबन ठप है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर सुदूर गांवों में रहने वाले लोग बेहद मुश्किल में हैं. ऐसे में भारतीय डाक आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
पोस्टमैन घर-घर जा करा रहे है पैसे की निकासी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाकिये और डाक सेवक लोगों के घर जाकर आधार नंबर की सहायता से किसी भी बैंक से एक बार मे 10 हजार रुपये तक की निकासी करवा रहे हैं. डाकियों के पास हैंड सैनिटाइजर होता है. जिससे हाथ साफ करवाकर वे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाते हैं. साथ ही सुदूर गांवों में फैले डाक घरों के नेटवर्क के माध्यम से बचत खाता धारियों को भी किसी भी रोक-टोक क पैसे निकासी करवाई जा रही है.