दरभंगाः कोरोना महामारी को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पूरे देश में इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसको लेकर दरभंगा पुलिस भी सख्त हो गई है. आम तौर पर शहर की मुख्य सड़कों पर निगरानी करने वाली पुलिस अब गलियों में भी घूम-घूम कर लोगों को सचेत कर रही है. पुलिस-प्रशासन की अपील और चेतावनी को दरकिनार कर अनावश्यक सड़क पर विचरण करने वाले लोगों को उठक-बैठक और मुर्गा बनाया जा रहा है.
दरभंगाः लॉक डाउन-2 के बाद पुलिस हुई और सख्त, उल्लंघन करने वालों को बनाया जा रहा है मुर्गा - बिहार कोरोना न्यूज
लोग दवा और सब्जी लाने का बहाना कर समूह में सड़क पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहें.
'लॉक डाउन का सख्ती से करें पालन'
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि अब आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति निजी वाहन से सड़क पर नहीं निकल सकता है. लोग दवा और सब्जी लाने का बहाना कर समूह में सड़क पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब सब्जी लेकर ठेले वाले खुद मोहल्लों में घूम रहे हैं. लोग उनसे सब्जी लें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहें.
अब तक नहीं मिला एक भी पॉजिटिव मरीज
बता दें कि बिहार के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सरकार सचेत है. प्रधानमंत्री ने कोरोना के मरीज नहीं मिलने वाले जिलों में 20 अप्रैल के बाद कई सहूलियत देने की घोषणा की है. दरभंगा में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. प्रशासन और पुलिस इस स्थिति को कायम रखना चाहती है.