बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तरौनी के मतदाताओं में गुस्सा: विकास का वादा कर लेते हैं वोट, जीतने के बाद पलट कर भी नहीं देखते - तरौनी की जनता में नाराजगी

बिहार चुनाव को लेकर जिले के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित तरौनी गांव के लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने इस क्षेत्र के विधायक पर विकास का काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए काफी नाराजगी जाहिर की है.

people angry on local MLA due to not working development work in taroni
people angry on local MLA due to not working development work in taroni

By

Published : Nov 3, 2020, 6:21 PM IST

दरभंगा:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. दरभंगा में बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के तरौनी गांव में मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी है. यहां को लोगों में नेताओं के प्रति काफी नाराजगी है. लोगों ने यहां के स्थानीय विधायक पर काफी आरोप लगाया है.

बता दें कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के तरौनी गांव में हिंदी, संस्कृत और मैथिली भाषा के देश के जाने-माने साहित्यकार बाबा नागार्जुन का जन्म हुआ था. लेकिन इस गांव का कुछ भी विकास नहीं हुआ है. यहां के लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग इस गांव को ब्लॉक का दर्जा देने की मांग काफी समय से कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

गांव का नहीं किया गया समुचित विकास
यहां के मतदाताओं ने कहा कि तरौनी को ब्लॉक बनाने की मांग काफी पुरानी है. लेकिन यहां का समुचित विकास भी नहीं किया गया है. इस ब्लॉक बनाने की बात तो दूर यहां पर जो पुस्तकालय है उस पर कोई भी ध्यान नहीं देते. वो ऐसे ही उपेक्षा का शिकार है.

'विकास के नाम पर लेते हैं वोट'
हरेक बार चुनाव में जनप्रतिनिधि विकास का वादा कर यहां की जनता से वोट ले लेते हैं और जीतने के बाद पलट कर भी नहीं देखते. तरौनी और बेनीपुर में कुछ भी विकास का काम नहीं हुआ है. यहां के कॉलेज में कोई शिक्षक भी नहीं है. शिक्षा की स्थिति सही नहीं है. स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी मांग थी उसे भी पूरी नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details