दरभंगा:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का दरभंगा पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. शहर में जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला जा रहा है. हालांकि इस चक्कर में जगह-जगह पर भीड़ लग जा रही है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: महामारी में अनाथ हुए बच्चों की देखभाल के लिए राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
पुलिस पर सख्ती का आरोप
कई लोगों ने दरभंगा पुलिस पर अनावश्यक सख्ती बरतने का आरोप लगाया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति आनंद प्रकाश ने बताया कि वे जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर निकले थे. इसी बीच 11 बजे का समय हो गया और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे रुक गए. तभी दरभंगा पुलिस ने उन्हें पकड़कर फाइन काट दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि नियम-कानून का पालन बेबस और लाचार लोगों के लिए है. जबकि सक्षम लोग छूट जाते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, रिकवरी रेट पहुंचा 80.71 प्रतिशत
बेवजह घरों से निकलने पर कार्रवाई
उधर, नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शिवकुमार राम ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केवल मेडिकल और इमरजेंसी जैसे कामों के लिए ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो लोग भी अनावश्यक बाहर निकल रहे हैं. उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.