बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कतार में लगे मतदाता कर रहे अपनी बारी का इंतजार - etv bharat

बिहार में आज दो सिटों पर उपचुनाव हो रहा है. जिनमें कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. लोग सुबह से ही लंबी लाइन में वोटिंग करने के लिए खड़े हैं. वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है.

कुशेश्वरस्थान
कुशेश्वरस्थान

By

Published : Oct 30, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 9:52 AM IST

दरभंगाःकुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरु हो चुका है. यहां कुशेश्वरस्थान मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र (Adarsh Polling Station) बनाया गया है. जहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रकिया जारी है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव की वोटिंग से पहले JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम

मतदान करने पहुंचे कुशेश्वरस्थान के मतदाताओं का कहना है कि उनके लिए बाढ़, बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़े मुद्दे है. जिस पर वे मतदान करेंगे. मतदाताओं ने कहा कि अब तक जो भी जनप्रतिनिधि यहां हुए हैं उन्होंने क्षेत्र का सही ढंग से विकास नहीं किया है.

मतदाताओं का यह भी कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया. लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. इसकी वजह से लोगों को ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ रहा है और यह उनके लिए एक बड़ी परेशानी है. वहीं, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से यहां सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवान बुथों पर तैनात हैं.

देखें वीडियो

कुशेश्वरस्थान में जदयू के दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी चुनाव मैदान में हैं तो वहीं राजद में महागठबंधन टूटने के बाद यहां से गणेश भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. कुशेश्वरस्थान की लड़ाई को कांग्रेस त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है. कांग्रेस ने यहां पर अतिरिक्त कुमार को अपना कैंडिडेट बनाया है. वहीं, लोजपा रामविलास की ओर से अंजू देवी यहां चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, बोले IG- 'गड़बड़ी करनेवाले तुरंत दबोचे जाएंगे'

बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,54,999 मतदाता है. जिनमें 1,34,072 पुरुष मतदाता और 1,20,926 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता शामिल हैं. जिसके लिए 264 मतदान केन्द्र बनाया गया है. 2020 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 7222 मतों से हराकर अपनी जीत दर्ज की थी. अब उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाएगा यह जनता को तय करना है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details