दरभंगाः एनआरसी और सीएए के खिलाफ बिहार बंद को लेकर दरभंगा पुलिस किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने को तैयार है. वहीं, बंदी को लेकर एसएसपी बाबूराम ने खुद पूरे लाव-लश्कर के साथ दरभंगा शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की.
प्रदर्शनकारियों से एसएसपी ने की अपील
एसएसपी बाबूराम ने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि कानून को अपने हाथ मे ना लें और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें. वहीं, दरभंगा पुलिस के जरिए निकले गए फ्लैग मार्च में दंगा नियंत्रण बल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी साथ में चल रहे थे. दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि पूरे जिला में अभी तक सभी जगह शांति है. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. सभी संवेदनशील जगहों पर फोर्स, दंडाधिकारी और कैमरामैन की प्रतिनियुक्ति की गई है.