दरभंगा: कोरोना के चलते देश में लगे लॉक डाउन में सरकार गरीबों को राशन बांटने का काम युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दे रही है, लेकिन लाभुकों तक राशन सही ढंग से नहीं पहुंच रहा है. बहादुरपुर प्रखंड के बेला याकूब पंचायत के कबीरचक गांव के डीलर पर लाभुकों ने कम राशन देकर ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया है.
दरभंगा में PDS डीलर कर रहे मनमानी, लाभुकों से ज्यादा पैसे लेकर देते हैं कम अनाज - corona virus
लोगों का कहना है कि डीलर की दुकान को न तो सेनेटाइज किया गया है और न ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. लाभुकों ने इसकी शिकायत एमओ से की है.
लाभुक सुनीता देवी, शीला देवी, राजेश कुमार रंजन और संतोष कुमार ने बताया कि डीलर अपनी दुकान बंद कर फरार रहता है, फिलहाल अप्रैल और मई का राशन बांटा जा रहा है, लेकिन जिस व्यक्ति के कार्ड पर आठ लोगों के नाम हैं. उसे 40 किलो अनाज मिलना चाहिए. उसके बदले में महज 29 किलो अनाज मिल रहा है. लोगों ने कहा कि डीलर प्रति किलो ज्यादा पैसे भी वसूल रहा है. इसके खिलाफ वे लोग एमओ से शिकायत कर रहे हैं.
बहादुरपुर के एमओ समलेश्वरी पासवान ने कहा कि कोरोना संकट में सरकार हर व्यक्ति को सहूलियत के साथ राशन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. अगर कोई डीलर इसमें लापरवाही या अनियमितता बरतता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिलावरपुर के लोगों की लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद अगर शिकायत सही पाई जाती है तो डीलर का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.