बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH का हाल : कैंसर भवन में भेजे गए मरीज वापस लौट, बोले- न पानी है, न शाैचालय, न बेड - मरीज कैंसर वार्ड में शिफ्ट

कैंसर वार्ड में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड विनोद राम ने कहा कि शनिवार को यहां पर 12 मरीज शिफ्ट हुए थे. लेकिन शौचालय और पीने के शुद्ध पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी यहां से चले गए. अब मात्र यहां पर एक मरीज बचे हैं.

lack of facility
lack of facility

By

Published : Jan 11, 2021, 9:17 PM IST

दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के निर्देश के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज में जर्जर सर्जिकल भवन को खाली करने की कवायद तेज कर दी गई है. इसी क्रम में शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने जर्जर सर्जिकल भवन से ऑर्थो विभाग को खाली कर कैंसर वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर एक दर्जन मरीज कैंसर वार्ड में शिफ्ट हुए. लेकिन वहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नही देखकर मरीज और उनके परिजन नाराज हो गए और फिर से जर्जर वार्ड में आ गए.

सुविधा नहीं होने से मरीज परेशान

कैंसर वार्ड में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड विनोद राम ने कहा कि शनिवार को यहां पर 12 मरीज शिफ्ट हुए थे. लेकिन शौचालय और पीने के शुद्ध पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी यहां से चले गए. अब मात्र यहां पर एक मरीज बचे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर डॉक्टर और नर्सों के बैठने के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण नर्स दवा देकर चली जाती है. आवश्यकता पड़ने पर फोन कर बुलाना पड़ता है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां पर तीन शिफ्ट में सुरक्षा गार्ड की तैनाती होनी चाहिए. लेकिन अभी मात्र एक शिफ्ट में गार्ड को लगाया गया है.

देखें रिपोर्ट...

'कमी को जल्द किया जाएगा पूरा'
अस्पताल अधीक्षक डॉ मणि भूषण शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक सर्जिकल भवन से सर्जरी और ऑर्थो के मरीज को अन्य भवनों में शिफ्ट करना था, जिसमें से सर्जरी के मरीज को बीएससी नर्सिंग भवन में शिफ्ट किया गया और ऑर्थो के मरीजों को कैंसर वार्ड भेजा गया था. लेकिन वे लोग सुविधा का अभाव कहकर लौट गए. वहीं उन्होंने कहा कि कैंसर भवन में जो भी कमी है, उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details