दरभंगा:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार या तो बिहार में शराब बिकने और पीने पिलाने पर सही में रोक लगाएं या फिर 6 महीनों के भीतर पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दें.
यह भी पढ़ें:'बंगले' पर नीतीश की टेढ़ी नजर, पशुपति पारस के रुख से लोजपा में टूट के आसार
'मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी शराब तस्करी के अड्डे हैं. तस्करों और शराब माफियाओं का एक बड़ा गठजोड़ है. जो बिहार में अपराध को अंजाम देता है. नीतीश कुमार को दो में से एक काम करना चाहिए, या तो उन्हें बिहार में शराब बेचने और पीने पिलाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का काम करना चाहिए या फिर 6 महीनों के भीतर मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा दे देना चाहिए'.-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
यह भी पढ़ें:पटना: युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को लेकर जाप ने किया प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला
'...शराबबंदी हटा दें नीतीश'
वहीं, उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार यह दोनों काम नहीं कर सकते हैं तो उन्हें बिहार में अमीर लोगों के लिए शराब को खोल देना चाहिए. उन्होंने कहा यह ऐसा वर्ग है जो टैक्स देगा और शराब का उपयोग करेगा. जो लोग टैक्स नहीं देंगे वे शराब नहीं पीएंगे. जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के होते हुए भी धड़ल्ले से शराब बिक रही है. यहां बाहर से आने वाले लोग या व्यवसायी शराब पीते हैं. नीतीश कुमार की सरकार शराबबंदी कानून को लागू करने में नाकामयाब रही है. इसके चलते यहां अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शराब माफियाओं को नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है.