बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव उजागर कर रहे थे भ्रष्टाचार तो सरकार ने भेज दिया जेल: रंजीत रंजन - पूर्व सांसद रंजीत रंजन

जाप प्रमुख पप्पू यादव की पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा षड्यंत्र कर मेरे पति को जबरदस्ती जेल में रखा गया है. सरकार के ताकतवर लोग नहीं चाहते कि पप्पू यादव जेल से बाहर आएं और उनकी पोल खोलें. पढ़ें पूरी खबर...

Ranjeet Ranjan
रंजीत रंजन

By

Published : Aug 25, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 9:57 PM IST

दरभंगा: जाप (जन अधिकार पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) की पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने बुधवार को बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने डीएमसीएच (Darbhanga Medical College Hospital) में पति से मुलाकात की. इसके बाद कहा कि पप्पू यादव को सरकार षड्यंत्र के तहत जेल में रखा गया है ताकि भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला कोई नहीं रहे.

यह भी पढ़ें-NMP को लेकर तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, 'आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?'

कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा, 'पप्पू यादव को इसलिए नहीं छोड़ा जा रहा कि वे बाहर आकर सरकार के भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की पोल न खोल दें. कोरोना महामारी के दौरान पप्पू यादव ने परेशान लोगों की मदद की थी. अब आधा बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. ऐसे में वह अगर बाहर होते तो लोगों की मदद करते. इसकी वजह से सरकार की फजीहत होती.'

देखें वीडियो

रंजीत रंजन ने कहा, 'सरकार के मंत्री और कुछ ताकतवर लोग नहीं चाहते कि पप्पू यादव जेल से बाहर आएं. वह जब तक जेल में रहेंगे तब तक सरकार आराम से भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था को बढ़ावा देती रहेगी. सरकार के मजबूत लोग जो अपने मंत्रालय में फेल हैं, उन्होंने पप्पू यादव को जेल भिजवाया है. अब जबरदस्ती जेल में रखे हुए हैं. लोग इसे देख रहे हैं. सच्चाई से सूरज को बहुत देर तक छिपाया नहीं जा सकता.'

"पप्पू यादव जेल में हैं तो सरकार में बैठे लोग चैन की सांस ले रहे हैं. मुझे इस बात का दुख है कि बिहार में विपक्ष के और ऐसे नेता नहीं हैं जो सरकार की पोल खोलें. सरकार में शामिल लोग जिन्होंने भ्रष्टाचार और चोरी की है वे नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए. वे चाहते हैं कि इसी तरह भ्रष्टाचार करते रहें."- रंजीत रंजन, पप्पू यादव की पत्नी और पूर्व सांसद

बता दें कि पप्पू यादव करीब साढ़े 3 महीने से दरभंगा के डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं. इसके पहले उन्हें वर्षों पुराने अपहरण के एक केस में मधेपुरा कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजा था. यहां से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही खुनी रंजिश शुरू, पूर्व मुखिया सह आरजेडी कार्यकर्ता पर गोलियों की बौछार

Last Updated : Aug 25, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details