दरभंगाः जाप संरक्षक पप्पू यादव सोमवार को दरभंगा के दौरे पर थे. जहां पार्टी कार्यकर्तओं ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. वह इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की जमकर आलोचना की.
पप्पू यादव ने CM नीतीश पर लगाया हत्या को बढ़ावा देने का आरोप, इस्तीफे की मांग - एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार दलितों की हत्या पर परिजन को सरकारी नौकरी देने की योजना ला रही है. ऐसे में नीतीश कुमार अपराध और हत्या को बढ़ा दे रहे हैं.
हत्या को बढ़ा दे रही सरकार
पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा आज तक पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है कि किसी की हत्या हो जाएगी तो उसके परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. नीतीश कुमार दलितों की हत्या पर उनके घर वालों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं. ऐसे में वे अपराधी और हत्या को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में बिहार बेरोजगारी में सबसे निचले और अपराध में सबसे ऊपर के पायदान पर खड़ा है.
सीएम से इस्तीफे की मांग
जाप संरक्षक ने कहा कि एनडीए के घटक दल एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को उपयुक्त नहीं मानते हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को एक और मौका मांगने का कोई हक नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफाा दे देना चाहिए.