दरभंगा:बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में भू-माफिया द्वारा घर को जेसीबी से तोड़ने का विरोध करने पर परिवार के तीन सदस्यों को जलाने का मामला (Attempt to burn three people alive case in Darbhanga) तूल पकड़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियां इस घटना का विरोध करते हुए, पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़ी हो गई हैं. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव दरभंगा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की. वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav met victim family) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भू माफिया पहले दिन मकान को तोड़कर चले गए. दूसरे दिन जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. बिहार में इससे बड़ा आतंक क्या हो सकता है. घटना की गंभीरता को देखते हुए हम दरभंगा आए हैं. इससे पहले भी हमारे पार्टी के सदस्य यहां आ चुके हैं और लगातार सभी लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो, कानूनी राय लेकर उच्च न्यायालय जाएंगे.
वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी से हो और प्रेस से आग्रह करेंगे कि निष्पक्ष होकर पीड़ित परिवार को मदद करें. दरभंगा के नेता और भू- माफियाओं के खिलाफ हमारा आंदोलन शुरू हो गया है. जब तक इन नेताओं और पदाधिकारियों को नंगा नहीं करेंगे, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. चाहे इस मामले को लेकर हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े. वहीं, उन्होंने कहा कि दरभंगा महाराज की कितनी जमीन को किस-किस ने बेच दिया. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.