दरभंगा:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने इस जीत के लिए झारखंड की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने विकास के एजेंडे पर चलने वाली सरकार को चुना है. इसके लिए बहुत-बहुत बधाई. साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन को भी जीत की बधाई दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर पप्पू यादव ने जनता को दी बधाई - pappu yadav congratulated to hement soren
पप्पू यादव ने झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत पर कहा कि यह जीत देश की सलामती, एकता, नफरत पर प्रेम और देश में संविधान जलाने वालों के खिलाफ जीत है. इसके लिए झारखंड की जनता को बहुत-बहुत बधाई.
बता दें कि जिले के लहेरियासराय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर दास की सरकार ने विकास के नाम पर लूट खसौट मचा रखी थी. उनका जो खौफ था, उसे जनता ने उखाड़ कर फेंक दिया है. यह जीत देश की सलामती, एकता, नफरत पर प्रेम और देश में संविधान जलाने वालों के खिलाफ जीत है.
भाजपा की उलटी गिनती शुरू
इस दौरान पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो हिंदू-मुस्लिम को बांटने का काम छोड़ दें. 2019 में महाराष्ट्र के बाद झारखंड में भाजपा की हार हुई है और 2020 के चुनाव में दिल्ली और बिहार में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी से देश की आजादी की लड़ाई हमलोगों ने शुरू कर दी है. 2020 के चुनाव के बाद देश में भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी.