दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव रविवार को जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को जमकर खड़ी-खोटी सुनाई. जाप नेता ने कहा कि बिहार के नेता बाढ़ को पिकनिक समझते हैं. उनको लोगों के दर्द से कोई मतलब नहीं है.
पप्पू यादव ने आपदा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार बाढ़ में त्रस्त है और यहां के आपदा मंत्री और सिंचाई मंत्री वर्चुअल रैली में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के नेताओं को सुशांत और उनकी फिल्म की याद आ रही है. लेकिन दरभंगा, मधुबनी, कोसी-सीमांचल और उत्तर बिहार में मर रहे आम लोगों की मौत का एहसास नहीं हो रहा है.
'सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन'
पप्पू यादव ने कहा कि मंत्री और नौकरशाहों की मिलीभगत से बिहार में हर साल बांध और तटबंध टूटते हैं. बिहार सरकार को ऐसा मंत्रियों को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बांध टूटा है. वहां के सभी अधिकारियों और संवेदकों के खिलाफ जांच कर केस दर्ज होनी चाहिए. इसके अलावे पप्पू ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर बिहार बाढ़ ग्रस्त इलाके को अगर 5 अगस्त तक बाढ़ क्षेत्र घोषित नहीं किया गया, तो वे नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
'15 दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग हमें सौंपा जाए'
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर भी उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संक्रमण पर तमिलनाडु और दिल्ली ने नियंत्रण पा लिया. लेकिन बिहार में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में हो रहे तबादले को लेकर उन्होंने कहा कि मात्र 15 दिनों के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को हमें सौंप दें. एक लाख आइसोलेशन वार्ड का निर्माण हम गांधी मैदान में करा देंगे.
पप्पू यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि यह बिहार है, यहां कुछ भी संभव हो सकता है. बिग बॉस के विनर सेलिब्रिटीज दीपक ठाकुर ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक मदद मांगी. लेकिन जब सेलिब्रिटी को खाना नहीं मिल रहा है. तो आम लोगों के दर्द को समझा जा सकता है. बाढ़ से लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है. पूरा सिस्टम फेल है. इसलिए पूरे तंत्र को बदलने की आवश्यकता है.