दरभंगा:बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar By-Election)की लड़ाई में कई राजनीतिक समीकरण देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां महागठबंधन टूटने के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने दोनों तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and kusheshwarsthan) दोनों ही सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन (Former MP Ranjit Ranjan) चुनावी मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने हैं.
इसे भी पढ़ें- रंजीत रंजन का RJD को जवाब- पीठ में छूरा घोंपने वालों के साथ फ्रेंडली फाइट कैसी
सुपौल से कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन जहां कुशेश्वरस्थान में पार्टी के प्रत्याशी अतिरेक कुमार के लिए लोगों से वोट मांग रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके पति और मधेपुरा से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपनी पार्टी जाप के प्रत्याशी योगी चौपाल के लिए वोट मांगते दिखेंगे. चुनावी मैदान में पति-पत्नी का एक दूसरे के खिलाफ प्रचार में उतरना कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन से जब इस बावत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उपचुनाव प्रभार वो कार्यकर्ता सम्मेलन में आई हैं. वे अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. पप्पू यादव के विरोधी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्हें यह देखना है वे हमारे घर आएं. फिलहाल तो हम हम अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करें.
इसे भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार हैं कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए जिम्मेदार..', तेजस्वी ने लगाए कई गंभीर आरोप
रंजीत रंजन ने कहा कि पति-पत्नी कभी भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं होते. विरोधियों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी. जहां तक कांग्रेस का सवाल है वह पूरी तरह से मजबूती के साथ पार्टी के साथ खड़ी हैं और इस उपचुनाव को जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.
आपको बता दें कि पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से कुशेश्वरस्थान में ताल ठोक रहे योगी चौपाल भी मैदान में सक्रिय हैं. वे लगातार जनता से मिल रहे हैं. योगी ने दावा किया इस चुनाव में वे ही जीतेंगे. साथ ही रंजीत रंजन पर बोलते हुए कहा कि मैडम के प्रचार करने से कांग्रेस जीतने नहीं जा रही है. कांग्रेस काफी कमजोर है. बार-बार चुनाव लड़ने के बाद भी यहां नहीं जीत पाई है. और इस बार भी उनकी जीत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें-मदन मोहन झा का बड़ा बयान, कहा- RJD की वैशाखी पर नहीं.. अब खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
बता दें कि बीते दिनों पप्पू यादव ने कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. योगी चौपाल को उन्होंने पार्टी का सिंबल दिया था. साथ ही कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था कि कुशेश्वरस्थान के बदले कांग्रेस तारापुर सीट उनके लिए छोड़ दे. ऐसा करने पर वे कांग्रेस को समर्थन भी देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. कांग्रेस, जाप के साथ ही आरजेडी, जेडीयू ने भी इन सीटों पर प्रचार-प्रसार करने में जुट गई है.