दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सरकारीगाइडलाइन का पालन करवाने का प्रयास लगातार जारी है. गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करवाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के खुलने को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से करवाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े: Bihar Corona Update: आरजेडी की पूर्व विधायक कुंती देवी का निधन
मास्क वितरण कार्य से जनप्रतिनिधियों को रखा गया अलग
वहीं, मास्क वितरण के सम्बंध में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मास्क वितरण कार्य मुखिया नही करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को इससे दूर रखा गया है. पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक की ओर से वार्ड स्तर पर मास्क का वितरण किया जाएगा.