दरभंगा:एक दिन पहले इसी जिला में पंचायत ने छेड़खानी के आरोपी को पीड़ित महिला से पिटवाने का फैसला सुनाया था. अब एक और पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाया. पंचायत ने कोचिंग की लड़की से छेड़खानी के आरोप में दो लड़कों को 10-10 लाठी मारने के साथ ही थूक कर चाटने की सजा सुनाया. इसके बाद गांव के लोगों ने दोनों लड़कों को 10-10 लाठी मारी और उससे थूक भी चटवाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दए हैं.
पंचायत का तुगलकी फरमान : छेड़खानी के आरोपियों को थूक चाटने और 10-10 लाठी मारने का दिया आदेश - पंचायत का तुगलकी फरमान
दरभंगा में आजकल पंचायतों का अजीबो-गरीब फरमान सामने आ रहा है. इसी कड़ी में छेड़खानी के आरोपी लड़कों को 10-10 लाठी मारने और थूक चटवाने का फैसला लिया गया.
कोचिंग में पढ़ रही लड़की को छेड़ने का है आरोप
सूत्रों की माने तो कोचिंग में साथ पढ़ रही लड़की को छेड़ने के आरोप में ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया. इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष के लोगों ने पंचायत की. इसमें दोनों लड़कों को 10-10 लाठी मारने और थूक चटवाने का फैसला लिया गया. वहीं वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति लाठी से पहले एक लड़के को मारता है. उसके बाद वही आदमी दूसरे लड़कों को मारता है. तभी भीड़ से निकलकर एक और आदमी आता है और पहले आदमी से लाठी लेकर वह खुद उसे मारने लगता है. जिसके बाद दोनों लड़के जमीन पर थूक के चाटते दिख रहे हैं.
थाना प्रभारी को नहीं है जानकारी
इसके बाद दोनों लड़के वहां पर मौजूद सभी लोगों को पैर छूकर प्रणाम करते हैं. वहीं लड़कों की पिटाई करने वाले उनके रिश्तेदार ही बताये जा रहे हैं. दरअसल पंचों ने कहा था कि अगर इन लड़कों की उनके रिश्तेदार पिटाई करते हैं, तो उन्हें आर्थिक दंड नहीं देना पड़ेगा. वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी राजन कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे अब तक इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. इस बाबत अगर कोई शिकायत करता है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी.