दरभंगा (केवटी):जिले केसमैला स्थित खेल मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच वार्ड 6 और वार्ड 9 के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर वार्ड 6 के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 रन बनाकर सभी आउट हो गए. बाद में वार्ड 9 के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 ओवर 2 बॉल में ही जीत हासिल कर लिया.
मौके पर उपस्थित जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अवधेश मिश्रा उर्फ रौशन ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में तो जीत हार लगी रहती है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष जिला परिषद क्षेत्र 3/4 के सभी पंचायतों में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने की घोषणा की.