दरभंगाःत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की तैयारियां दरभंगा जिले में लगभग पूरी हो गई है. जिले के कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना केन्द्र और वज्रगृह बनाए गए हैं. इस कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम (DM) और एसएसपी बाबूराम (SSP) ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: गांव गांव घूम रहे नक्सली, इस महिला वोटर ने की सुरक्षा की मांग
"बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र के वज्रगृह और मतगणना हॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मतगणना केंद्र पर भी चाक-चौबंद की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. जिन कर्मियों को केंद्र में आने का पास निर्गत किया जाएगा, केवल वही कर्मी यहां आ सकेंगे. विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं."-डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम, दरभंगा