दरभंगा:जिले केहनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख बसंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कोविड-19 के टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी और जनप्रतिनिधियों का आवश्यक सहयोग मिले. इस पर सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मी ने अपनी सहमति व्यक्त की. वहीं, सबस्टेशन के ऊंचीकरण का प्रस्ताव को भी पारित किया गया.
पंचायत समिति की बैठक में पावर सब स्टेशन के ऊंचीकरण का प्रस्ताव पारित - Panchayat Samiti Meeting
जिले में पंचायत समिति की बैठक की गई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के दौरान पोअरिया पावर सबस्टेशन के ऊंचीकरण का प्रस्ताव रखा. जहां उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया.
जनप्रतिनिधि का सहयोग
सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में प्रखंड प्रशासन और सरकारी कर्मी का विशेष सहयोग प्राप्त हो, जिससे पंचायत चुनाव से पहले योजना संपन्न हो सके. इस मुद्दे पर भी सभी जनप्रतिनिधि और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने हामी भरी. वहीं, आने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विखंडिकरण वार्ड वाइज बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराने में जनप्रतिनिधि सहयोग करेंगे.
सबस्टेशन के ऊंचीकरण का प्रस्ताव पारित
जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के दौरान पोअरिया पावर सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर का फाउंडेशन लोलैंड में होने के कारण हल्की बाढ़ में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने का मुद्दा उठाते हुए पावर सब स्टेशन के ऊंचीकरण का प्रस्ताव रखा. जहां उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया. बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि इसके लिए बिजली विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी को भी पंचायत समिति के प्रस्ताव से अवगत कराते हुए लिखा जाएगा.