बिहार

bihar

दरभंगा: पैक्स चुनाव की तैयारी पर बैठक में बोले डीएम, EVM से होगा पंचायत चुनाव

By

Published : Feb 8, 2021, 5:46 PM IST

दरभंगा में डीएम ने पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र और मतदाता सूची से संबंधित लंबित दावा आपत्ति के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Darbhanga
Darbhanga

दरभंगा:डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव और पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस बैठक से ऑनलाइन जुड़े रहे. जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र और मतदाता सूची से संबंधित लंबित दावा आपत्ति का निष्पादन निर्धारित तिथि तक कर लेने के निर्देश दिए.

समीक्षा क्रम में लंबित आवेदनों की संख्या मनीगाछी, बेनीपुर, दरभंगा, बहेड़ी, गौराबौराम एवं सिंहवाड़ा प्रखंड में अपेक्षाकृत ज्यादा पायी गई. डीएम ने इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन शीघ्रता से करने के निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन पर बोले CM नीतीश- बिहार में कोई मुद्दा नहीं, कुछ अन्य राज्यों में भ्रम की स्थिति

डीएम ने कहा कि इस बार का पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा और एक मतदाता द्वारा छह बार अलग-अलग पद के लिए ईवीएम में मतदान किया जाएगा. मतदान के दूसरे दिन ही मतगणना होगी और पूरे जिले में एक ही चरण में चुनाव संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details