दरभंगा:डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव और पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस बैठक से ऑनलाइन जुड़े रहे. जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र और मतदाता सूची से संबंधित लंबित दावा आपत्ति का निष्पादन निर्धारित तिथि तक कर लेने के निर्देश दिए.
समीक्षा क्रम में लंबित आवेदनों की संख्या मनीगाछी, बेनीपुर, दरभंगा, बहेड़ी, गौराबौराम एवं सिंहवाड़ा प्रखंड में अपेक्षाकृत ज्यादा पायी गई. डीएम ने इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन शीघ्रता से करने के निर्देश दिया है.