बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: दरभंगा में बच्चे पर गिरा ताड़ का पेड़, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती - ETV Bharat News

ताड़ का पेड़ टूटकर बच्चे पर गिर ( palm tree fell on child in Darbhanga) गया. इससे वह घायल हो गया. बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने से वहां अफरातफरी मच गई और ट्रैफिक भी जाम हो गया. बाद में यातयात पुलिस ने वहां पहुंच कर पेड़ को रास्ते से हटाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 10:48 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में नगर थाना क्षेत्र के म्यूजियम गुमटी के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक ताड़ का पेड़ अचानक टूट कर गिर (palm tree fell in Darbhanga) गया. ताड़ का पेड़ गिर जाने से रास्ता से गुजर रहा एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ के नीचे से बच्चे को निकाला गया और इस घटना की सूचना यातायात थाना को दी गई. सूचना मिलते ही यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःFire In DMCH: मेडिसिन विभाग में लगी आग पर पाया गया काबू, अस्पताल में अफरा तफरी

समान लेने दुकान जा रहा था बच्चा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केशु नाम का बच्चा घर का सामान लाने के लिए दुकान जा रहा था. उसी क्रम में म्यूजियम गुमटी के पास सड़क के किनारे लगा ताड़ का पेड़ अचानक टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से केशु घायल हो गया. वहीं पेड़ के टूट कर गिरने से एक घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की सजगता से बच्चे को पेड़ के नीचे से निकाला गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यातायात पुलिस ने पेड़ को सड़क से हटायाः मौके पर मौजूद बच्चे की मां किरण देवी ने बताया कि बच्चा दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में घटना घटी. उन्होंने बताया कि बच्चे के सिर और कमर के ऊपर चोट लगी है. घटना के बाद बच्चे को लेकर निजी अस्पताल गई थी. वहां पर डॉक्टर ने देखा और भर्ती करने को कहा, लेकिन हमारे पास इलाज के लिए रुपया नहीं होने की वजह से मैं लौट आई. अब बच्चे को लेकर डीएमसीएच जा रही हूं. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि ने ट्रैफिक व्यवस्था को तुरंत कंट्रोल किया और जेसीबी बुलाकर सड़क के बीचो-बीच पड़े पेड़ को वहां से हटावाया. इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था पुनः संचालित हुई.

"नगर थाना क्षेत्र में म्यूजियम चौक के पास एक ताड़ का पेड़ गिर गया था. इसे सड़क से हटाया जा रहा है. ताकि यातायात सुचारू रूप से चालू हो सके. बीच सड़क पर पेड़ गिर गया था"- नीलमणि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details