दरभंगाः प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सोमवार की देर रात उन्होंने दरभंगा के लहेरियासराय स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. डॉ. वर्मा भारत की स्वदेशी मिसाइल बनाने वाली टीम के सदस्य थे और डीआरडीओ में तेजस के एक प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकों की टीम के प्रमुख थे. वे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बेहद करीबी मित्रों में शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंःपद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा ने किया 'शालोम सलाम' का विमोचन, पुस्तक में इजरायल-फिलिस्तीन के संघर्ष की अनकही बातें
जाने-माने वैज्ञानिकों में होती थी गिनती
डॉ. वर्मा का जन्म 29 जुलाई 1943 को घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव में हुआ था. डॉ. मानस बिहारी वर्मा दरभंगा के वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जो पूर्वी भारत का पहला महिला प्रौद्योगिकी संस्थान है, के पहले निदेशक भी थे. इस संस्थान का तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उद्घाटन किया था. उनकी गिनती देश के शीर्ष वैज्ञानिकों और विद्वानों में होती थी.