बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: आपसी विवाद में फायरिंग, पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव समेत 3 को लगी गोली

गोलीबारी की घटना पर सीटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. उसी में एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाई है. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. दो लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. जबकि पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के पीए का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है.

darbhanga

By

Published : Nov 5, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:15 PM IST

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास आपसी रंजिश में गोली फायरिंग होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस गोलीबारी में पास से गुजर रहे पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव मिथलेश चौधरी को गोली लग गई. वहीं, उनके आलावे अन्य दो लोगों को भी गोली लगी है. जिसका डीएमसीएच में इलाज जारी है.

बताया जाता है कि बेला नया घरारी मोहल्ले में दुर्गा पूजा के समय ही बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर अभिषेक कुमार यादव और प्रेम पासवान के बीच तनाव हो गया था. उस वक्त मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी मनमुटाव बना हुआ ही था. इसी मनमुटाव के कारण मंगलवार को दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई.

पेश है रिपोर्ट

सात राउंड की गई फायरिंग
फायरिंग में घायल रोहित कुमार ने बताया कि इन दोनों के बीच झगड़ा दुर्गा पूजा के समय से ही हो रहा है. बेला दुर्गा मंदिर परिसर में हमलोग बैठे हुए थे. तभी अचानक गोली चलने लगी. इसी दौरान एक गोली मेरे पैर में लग गयी. जिसके बाद मैं वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए भागा. साथ ही उसने बताया कि उस दौरान सात राउंड गोलियां चलाई गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस गोलीबारी की घटना पर सीटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. उसी में एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाई है. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें से दो लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है और दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के पीए का इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है. साथ ही एसपी ने बताया कि घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी.

Last Updated : Nov 5, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details