दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ लगातार लोगों पर अपना कहर बरपा रही है. ऐसे में लगातार बाढ़ की त्रासदी को झेल रहे लोगों के बीच राहत कार्य चलाए जा रहे हैं. हालांकि कई ऐसी जगह है जहां नाव की कमियां देखी जा रही है. आए दिन बाढ़ के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी को लेकर लोगों में अब ज्यादा डर दिखने लगा है.
बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई चलाने का निर्देश जारी, पीड़ितों को मिली राहत - हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र
दरभंगा में जिला प्रशासन की ओर से सिरनिया बांध पर विस्थापित बाढ़ पीड़ितों के लिए एक अतिरिक्त सामुदायिक रसोई चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें हर दिन दर्जनों लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
बाढ़ से परेशान हैं लोग
वहीं, प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके की बिजली गुल होने की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. तो वहीं, नाव नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिनकी परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है. हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के सिरनिया बांध का पानी लोगों के घर में घुस जाने से लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहले से तीन सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे थे. जहां बाढ़ पीड़ितों की संख्या और बाढ़ को देखते हुए एक अतिरिक्त सामुदायिक रसोई चलाने का निर्देश किया गया है.
सामुदायिक किचन की शुरुआत
सिरनिया बांध पहुंचे सदर एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि बाढ़ की वजह से हर तरफ तबाही मची हुई है. कई लोग बेघर हो गए हैं तो वहीं, कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में लोगों की परेशानी को बढ़ता देख सरकार की ओर से सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. इस दौरान उनके साथ प्रखंड विकास अधिकारी हनुमान नगर और अंचला अधिकारी हनुमान नगर भी मौजूद रहे.