दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station) क्षेत्र में पिछले दिनों दो लड़कियों की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर विपक्ष ने पुलिस-प्रशासन पर लीपापोती का गंभीर आरोप लगाया है. शनिवार को महागठबंधन के नेताओं ने दुष्कर्म मामले में एसटीएफ गठन की मांग (Demand for formation of STF in Molestation Case) की है. सीपीआई माले नेता बैद्यनाथ यादव (CPIML leader Baidyanath Yadav) ने कहा कि दो लड़कियों की बलात्कार के बाद हुई जघन्य हत्या ने दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल को शर्मसार किया है. इस जघन्य अपराध को दबाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: दुष्कर्म मामले में लापरवाही को लेकर SSP ने IO को किया निलंबित
भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार हत्यारों को बचाने में लगी है. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक मदन सहनी सरकार में मंत्री हैं. जबकि दरभंगा से बीजेपी के ही सांसद भी है लेकिन आज तक पीड़ित परिवार से मिलने कोई नहीं आया. इससे साफ प्रतीत होता है कि हत्यारों को बीजेपी और जेडीयू का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर महागठबंधन के सभी दल दरभंगा से लेकर पटना तक संघर्ष करेंगे.