बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लॉकडाउन में बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा

लॉकडाउन के लागातार बढ़ने के कारण बच्चे घर पर बैठे बोर हो रहे थे. इसी कारण से जिले के स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास देने की शुरुआत की है. इससे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 5, 2020, 5:02 PM IST

दरभंगा:कोविड-19 के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान जिले के कई स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों की ओर से ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है. जिससे कि इस लॉकडाउन में घर बैठे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके.

बता दें कि जिले के सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान की ओर से अपना एक वेबसाइट बनाया गया है. जिसको बच्चे इंस्टॉल कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास

डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाने की शुरुआत
बताया जा रहा है कि इस लॉकडाउन के दौरान बच्चे घर में बैठे बोर हो रहे थे और उनकी पढ़ाई पर भी इस लॉकडाउन का असर पड़ रहा था. इसी कारण से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों ने अपने संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ने की शुरूआत की है. इस एप के जरिए बच्चे अपने शिक्षकों से सवाल भी पूछ सकते हैं. जिसका उत्तर उस ऐप के माध्यम से बच्चे को तुरंत दिया जा रहा है. ऐसे ही व्यवस्था की शुरुआत माउंट समर स्कूल, सैदनगर की ओर से भी किया गया है. स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि...

स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के लिए प्ले स्टोर पर माउंट समर स्कूल के नाम से ऐप बनाया गया है. जिसको डाउनलोड कर लेने के बाद स्कूल से उन्हें आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. जिसके बाद वहां बच्चे अपनी क्लास की पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं, जिन बच्चों को किसी प्रकार की प्रश्न पूछनी हो तो उसके लिए भी ऑप्शन दिया गया है. जिसमें वह अपना प्रश्न पूछ सकते हैं और हमारे शिक्षकों उन्हें उत्तर बताएंगे. इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर भी सभी बच्चों के लिए प्रतिदिन उनके क्लास के टीचर लाइव पढ़ा रहे हैं. बच्चें वहां से भी पढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details