बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 'ईजी क्लास डॉट कॉम' से पढ़ाई हुई आसान, लॉकडाउन के बीच MLSM कॉलेज ने की पहल

कॉलेज ने ना सिर्फ अपने छात्रों बल्कि विवि के अंतर्गत आने वाले चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी कॉलेजों के छात्रों को ध्यान में रख कर इस प्लेटफॉर्म को खोला है. फिलहाल इसके तहत स्नातक रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 10, 2020, 6:39 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी को लेकर बिहार में 14 मार्च से सभी स्कूल-कॉलेज, विश्व विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद हैं. तकरीबन एक महीना से छात्र ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें परीक्षा की चिंता भी सता रही है. ऐसे में जिले के एमएलएसएम कॉलेज ने एक बड़ी पहल की है. कॉलेज ने 'ईजी क्लास डॉट कॉम' नामक वेबसाइट पर मुफ्त ऑनलाइन क्लास लेने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है.

बता दें कि कॉलेज ने ना सिर्फ अपने छात्रों बल्कि विवि के अंतर्गत आने वाले चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी कॉलेजों के छात्रों को ध्यान में रख कर इस प्लेटफॉर्म को खोला है. फिलहाल इसके तहत स्नातक रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है. एमएलएसएम कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने बताया कि प्राचार्य प्रो. विद्यानाथ झा के निर्देशन में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है.

'ईजी क्लास डॉट कॉम' से सबकुछ ईजी
ईजी क्लास ड़ॉट कॉम पर विवि के किसी भी कॉलेज का रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा और अनुपूरक विषय का छात्र अपने विषय, नाम और रोल नंबर के साथ पंजीकृत हो सकता है. पंजीकरण और क्लास बिल्कुल मुफ्त है. अब तक विवि के कई कॉलेजों के छात्रों ने इस पर अपना पंजीकरण करवाया है. उन्होंने कहा कि ईजी क्लास डॉट कॉम के माध्यम से न सिर्फ ऑनलाइन कक्षा चलेगी बल्कि इस पर असाइनमेंट, डिस्कशन, क्विज व परीक्षा संचालन की भी व्यवस्था है. इसी पर परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जा सकता है.

अनुकरणीय पहल
बता दें कि लॉक डाउन की वजह से छात्रों के नुकसान को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल पर देश भर के विवि व शिक्षण संस्थान पढ़ाई और परीक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने में लगे हैं. ऐसे में एमएलएसएम कॉलेज की ये कोशिश निश्चित तौर पर दूसरे शिक्षण संस्थानों के लिए अनुकरणीय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details