दरभंगा: कोरोना महामारी को लेकर बिहार में 14 मार्च से सभी स्कूल-कॉलेज, विश्व विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद हैं. तकरीबन एक महीना से छात्र ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें परीक्षा की चिंता भी सता रही है. ऐसे में जिले के एमएलएसएम कॉलेज ने एक बड़ी पहल की है. कॉलेज ने 'ईजी क्लास डॉट कॉम' नामक वेबसाइट पर मुफ्त ऑनलाइन क्लास लेने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है.
बता दें कि कॉलेज ने ना सिर्फ अपने छात्रों बल्कि विवि के अंतर्गत आने वाले चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी कॉलेजों के छात्रों को ध्यान में रख कर इस प्लेटफॉर्म को खोला है. फिलहाल इसके तहत स्नातक रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है. एमएलएसएम कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने बताया कि प्राचार्य प्रो. विद्यानाथ झा के निर्देशन में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है.