बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में सोमवार से चलेगी ऑनलाइन क्लास - online class

कुछ संस्थाएं पहले से ही घर पर बैठे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं. ऐसे में अब डीएसीएच ने भी ऑनलाइन पढ़ाई का निर्णय लिया है. वाट्सएप पर राइटिंग मटेरियल दिए जाएंगे.

dfdfdfdf
dfdfdfdfdf

By

Published : Apr 26, 2020, 4:35 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के लेकर देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई ठप हो गई है. उसी को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी 27 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी. जिसको लेकर प्राचार्य डॉ. एस एन झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी एचओडी के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज

डीएमसीएच के प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए सभी एचओडी से अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं के वाट्सएप का एक ग्रुप बना दिया गया है. जिसका संचालन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. ओपी गिरी करेंगे. उन्होंने बताया कि इस वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन से संबंधित मटेरियल, राइटिंग और ऑडियो के माध्यम से तय समय पर पढ़ाई शुरू होगी. प्रत्येक दिन के ऑनलाइन पढ़ाई की सूचना मेडिकल एजुकेशन यूनिट को दी जाएगी.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, फाइल फोटो

बैठक में प्राचार्य, अधीक्षक और 16 एचओडी ने लिया हिस्सा
प्राचार्य ने बताया कि इसी के आधार पर ऑनलाइन टेस्ट भी होगा. प्रैक्टिकल और क्लिनिकल की परीक्षा बाद में ली जाएगी. इस बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर और डॉ. मणीभूषण शर्मा समेत अस्पताल के 16 एचओडी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details