बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में सड़ रहे प्याज, इस साल भी रहेगी प्याज की किल्लत - प्याज की फसल

लगातार बारिश की वजह से प्याज की फसल खेतों में ही सड़ रहे हैं. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों ने इस साल प्याज की और कम होने की आशंका भी जताई.

खेतों में सड़ रहे प्याज
खेतों में सड़ रहे प्याज

By

Published : May 8, 2020, 1:14 PM IST

दरभंगा:बेमौसम बारिश का असर प्याज की फसलों पर काफी पड़ रहा है. पिछले साल के उत्पादन की अपेक्षा में इस साल खराब मौसम के कारण किसानों ने प्याज का उत्पादन काफी कम होने की आशंका जताई है. बता दें कि प्याज रोपने के समय अत्याधिक पानी की जरूरत होती है. उस वक्त किसान बारिश के इंतजार में रहते हैं. लेकिन जब फसल तैयार हो जाती है तो बेमौसम बारिश होने की वजह से खेतों में बर्बाद हो जाती है.

खेत में ही सड़ रहा प्याज
बीते साल प्याज की किल्लत होने की वजह से पूरे देश में लूट मची हुई थी. प्याज पर भी काफी राजनीति की गर्मी चढ़ी हुई थी. वहीं, इस साल किसानों ने जैसे तैसे प्याज की खेती कम संसाधनों में की. वह भी लगातार बारिश की वजह से बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से प्याज की फसल खेतों में ही सड़ रहे हैं. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों ने इस साल प्याज की और कम होने की आशंका भी जताई.

खेतों में सड़ रहे प्याज

बारिश से परेशान किसान
किसान राम नगीना ने बताया कि जब प्याज के बीज रोपने का समय होता है. तो उस वक्त बारिश की अत्याधिक जरूरत होती है. जो इस बार हुआ भी जिसे लेकर हम लोगों में खुशी का माहौल था. लेकिन बेमौसम हो रही बारिश की वजह से अब फसल उखाड़ने के समय खेतों में पानी लगे हुए हैं. जिसके कारण प्याज खेतों में ही सड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details