दरभंगा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला विशनपुर थानाक्षेत्र के भरौल चौक के पास का है. जहां अज्ञात पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिमरी थानाक्षेत्र के गौड़ा निवासी इम्तियाज के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-पटनाः अनियंत्रित ट्रक ने पहले पंचर दुकान को रौंदा, फिर 40 फीट गड्ढे में पलटा
भीषण सड़क हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एकमी की ओर से अपने घर जा रहा था. भरौल चौक के पास पहुचा था कि इसी दौरान अज्ञात पिकअप उसे ठोकर मारते हुए फरार गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बादआक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब आधे घंटा तक सड़क जाम किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे दारोगा मुकेश कुमार मंडल ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना भेज दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा.