दरभंगा:अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से धनेश्वर सहनी की मौत हो गयी. धनेश्वर सहनी केवटी थाना क्षेत्र के दोमे गांव के निवासी थे और दरभंगा में पीएचईडी में कार्यरत थे. घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया.जाम की वजह से काफी देर तक लोग फंसे रहे.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: सीएम के कार्यक्रम में हंगामा, जीविका दीदीयों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ट्रक ने कुचला
ट्रक के चपेट में आने से धनेश्वर सहनी की मौत के बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बेला गुमटी के पास अक्सर जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन को यहां फ्लाईओवर बनवा देना चाहिए. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर रिश्वत लेकर वनवे में ट्रकों और भारी वाहनों को पार कराने का आरोप भी लोगों ने लगाया है.
पुलिस ने हटाया जाम
घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जाम की वजह से काफी देर तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.