बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर बना आग का गोला, चंद मिनट में 4 घर जले, मोबाइल और रुपए भी बचा न पाए पीड़ित

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के अहिल्यास्थान पोखरभिंडा गांव में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर चार घर और दुकान जल गए. आग बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी थी जो पछुआ हवा के चलते और भड़क गई और पास के घर को अपनी चपेट में ले लिया.

house burned due to fire
आग लगने से जला घर

By

Published : Mar 27, 2021, 10:26 PM IST

दरभंगा:जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के अहिल्यास्थान पोखरभिंडा गांव में आगलग गई, जिसकी चपेट में आकर चार घर और एक दुकान जल गए. स्थानीय लोगों के अनुसार आग बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी थी जो पछुआ हवा के चलते और भड़क गई और पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- वाहनों में आग लगने का कारण गर्मी या मैन्युफैक्चरिंग की गलतियां, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

आग इतनी तेजी से फैली की पीड़ित घर से रुपए और मोबाइल फोन तक नहीं निकाल पाए. आग लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. गांव के लोगों ने खुद से आग बुझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. पंचायत के मुखिया सत्यनारायण शर्मा ने जाले सीओ, कमतौल थाना प्रभारी और बिजली विभाग के कर्मियों को सूचित किया तब बिजली का कनेक्शन काटा गया.

देखें वीडियो

पहले ट्रांसफॉर्मर में लगी थी आग
स्थानीय आजाद ठाकुर ने बताया कि आग बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी थी. उसके बाद तेज हवा के कारण आग पास के एक फूस के घर तक फैल गई और जल्द ही इसने एक नाई की दुकान और एक अन्य घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी जल गए. इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 150 घर तबाह, लाखों की संपत्ति राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details