बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बारातियों को लेकर लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 5 घायल - दरभंगा

24 मई को मुजफ्फरपुर जिले के चंदौली गांव से बारात दरभंगा जिला के सिरखिया गांव आयी थी. जिसके बाद बारात वापस जा रही थी.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते लोग

By

Published : May 26, 2019, 7:08 PM IST

दरभंगा:जिले के सिमरी थाना इलाके में बारातियों को लेकर लौट रही एक ऑटो हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका इलाज जारी है.

बताया गया है कि सिमरी थाना के अरई सरवारा पुल के पास बारातियों को लेकर लौट रही ऑटो की बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई. लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो अफरा तफरी मच गई. लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज

मुजफ्फरपुर से लौट रही थी बारात

हादसे में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत की नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है 24 मई को मुजफ्फरपुर जिले के चंदौली गांव से बारात दरभंगा जिला के सिरखिया गांव आयी थी. जिसके बाद बारात वापस जा रही थी. तभी ये हादसा पेश आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details