बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महागठबंधन नेताओं का धरना - सरकार पर निशाना

केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि जिले में अपराध चरम सीमा पर है. बेरोजगारी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

महागठबंधन और वामदलों के नेताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

By

Published : Nov 13, 2019, 2:44 PM IST

दरभंगा:जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर महागठबंधन एवं वामदलों ने संयुक्त धरना देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि देश एक अराजक दौर से गुजर रहा है. केंद्र में दोबारा सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार लगातार जन सरोकार पर हमला कर रही है.

सीताराम चौधरी ने कहा कि केंद्र की सरकार जो सपना दिखाकर सत्ता में आई थी, वो आज भी पूरे नहीं हुए हैं. देश एक अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है. सत्ता में आने के बाद भाजपा में एक ऐसा माहौल पैदा किया है, जहां भय, आतंक और दहशत के साये में लोग जी रहे हैं. विपक्ष को डरा धमका कर चुप रहने के लिए बाध्य किया जाता है.

बयान देते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी

सरकार पर निशाना
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर हमला हो रहा है. सत्ता और व्यवस्था के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को लगातार दबाने की कोशिश की जा रही है. राष्ट्रभक्ति के नाम पर देश में ऐसी अवधारणा बनाई जा रही है, जहां सरकार से सवाल पूछने वाले लोग को फौरन देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है. नफरत का माहौल देश में उफान पर है. जिले में अपराध चरम सीमा पर है. बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details