बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 8 सूत्री मांग को लेकर जिला बैंक रिटायरीज यूनियन ने दिया एक दिवसीय धरना

ऑल इंडिया रिटायरीज स्टाफ एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बैंक रिटायर कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन जुटे हैं. प्रदर्शनकारियों ने रिटायर्ड और सीनियर सिटीजन की ओर से जमा राशि पर 9% ब्याज के साथ-साथ पेंशन अपग्रेडेशन करने की मांग की

जिला बैंक रिटायरीज यूनियन
जिला बैंक रिटायरीज यूनियन

By

Published : Feb 7, 2020, 9:55 PM IST

दरभंगा: जिले में ऑल इंडिया रिटायरीज स्टाफ एसोसिएशन ने लहेरियासराय स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर के पास विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंक रिटायर कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसे वित्त मंत्री के पास भेजा जाएगा.

'8 सूत्री मांगों के समर्थन में हुए गोलबंद'
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदर्शनकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि बैंक रिटायर कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन जुटे हैं. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड और सीनियर सिटीजन लोग जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई बैंकों में जमा करते हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन बैंकों का ब्याज दर कम होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रिटायर्ड और सीनियर सिटीजन की ओर से जमा राशि पर 9% ब्याज दिया जाए.

'पेंशन का अपग्रेडेशन हुआ बंद'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब से बैंकिंग उद्योग में पेंशन लागू हुआ है. उसके बाद आज तक पेंशन का अपग्रेडेशन नहीं हुआ है. लोगों ने एक स्वर में सरकार से मांग करते हुए कहा कि फैमिली पेंशन संस्थाओं से कम है. इसलिए 4 हजार की राशि को बढ़ाकर 10 हजार किया जाए. मेडिक्लेम की राशि 4 हजार रुपया से शुरू हुआ था और आज उसका प्रीमियम 36 हजार हो गया है साथ ही उसपे 18% जीएसटी भी देना पड़ता है. इसलिए प्रीमियम की राशि को कम करते हुए, उसपे लगने वाले जीएसटी को समाप्त किया जाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रमुख मांगेः-
1. बैंकों में जमा राशि की बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए

2. वरिष्ठ नागरिक को जमा पर न्यूनतम 9% ब्याज दिया जाए

3. फैमिली पेंशन आरबीआई/सरकारी पेंशनरों के अनुरूप किया जाए

4. पेंशन का अपग्रेडेशन आरबीआई फॉर्मूलानुसार किया जाए

5. पेंशन योजना का अपग्रेडेशन किया जाए

6. ग्रामीण बैंकों में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 1 नवंबर 1993 से पेंशन लागू किया जाए

7. स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रीमियम पर जीएसटी 18% से घटाकर 0% किया जाए

8.मेडिक्लेम की राशि प्रीमियम घटाया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details