दरभंगा : दरभंगा एयरपोर्ट पर मैगजीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार (One arrested with bullet at Darbhanga airport ) किया गया है. उसके बैग से मैगजीन बरामद की गयी. मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस थे. गिरफ्तार यात्री का नाम कलामुद्दीन बताया जा रहा है. वही मोतिहारी जिला का रहनेवाला है. स्कैनिंग के दौरान हवाई अड्डे पर बैग के अंदर गोली दिखा. युवक दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहा था. युवक को हवाई अड्डा के सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले कर दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद सदर थाना को सौंप दिया. SDPO सदर अमित कुमार गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे हैं.
पढ़ें-पटना एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए AAP MLA के निजी सचिव, बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान मिला हथियार
संदिग्ध से घंटों चली पूछताछ: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से युवक को सदर थाने को सौंप दिया. जहां SDPO सदर ने उससे घंटो पूछताछ की. SDPO सदर अमित कुमार ने बताया कि मो. कलामुद्दीन के पास से एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इसके साथ ही इसके पास से कई तरह के फर्जी आई कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.