दरभंगा: पुलिस की सारी चौकसी को धता बताते हुए अपराधी जिले में लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा दोसीमाना चौक पेट्रोल पंप के नजदीक की दुकान में दो बाइक पर चार की संख्या में पहुंचे. जहां एक बालू-सीमेंट की दुकान में घुस कर पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रुपये समेत सोने की अंगूठी, मोबाइल और दुकानदार की कार की चाबी लेकर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
दुकान के मुंशी पवन कुमार साह ने बताया कि शाम को दो बाइक पर चार संदिग्ध लोग आए. उसके हाथ में एक बैग था जिसमें डेढ़ लाख नगद, मोबाइल और चाबी थी. अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर उससे बैग छीन लिए और जाले की तरफ भाग गए.