बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: सांप के काटने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार के दरभंगा में सांप के काटने का मामला सामने आया है. सुबह खेत में गए 60 वर्षीय बुजर्ग को एक जहरीले सांप ने काट लिया जिस वजह से उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 2:48 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सर्पदंश की घटना हुई है. बिरौल थाना क्षेत्र के कहुवा पंचायत के जगदीशपुर गांव में सर्पदंश से एक 60 वर्षीय वृद्ध बच्चन महतो की मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि वह सुबह 5 बजे खेत में शौच के लिए गए थे. उसी क्रम में जहरीले सांप ने डस लिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में बेनीपुर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना के बाद परिवार के लोगों के बीच शोक की लहर है.

पढ़ें-मोतिहारी में सर्पदंश से मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने काटा बवाल

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जगदीशपुर गांव निवासी बच्चन महतो प्रतिदिन की तरह सुबह के 5 बजे बगल के बगीचे में शौच करने के लिए गए थे. इसी दौरान 60 वर्षीय बच्चन महतो को जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद बच्चन महतो किसी प्रकार अपने घर पहुंचे और इस बात की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए बेहोश हो गए. जिसके बाद परिजनों आनन-फानन में इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल की और भागे. रास्ते में उनकी हालत बिगड़ने लगी और अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों में पसरा मातम:वहीं सर्पदंश की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कहुवा पंचायत के मुखिया वेदांता झा ने बताया कि यह घटना अहले सुबह शौच करने के दौरान घटी है. इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई पूरी कर ली है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"यह घटना अहले सुबह शौच करने के दौरान घटी है. इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई पूरी कर ली है."-वेदांता झा, मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details