दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. इस हादसे में एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जामकर जमकर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत
घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र (Bahadurpur Police Station) के शोभन-एकमी बाईपास के एकमीघाट चौक के समीप की है. जहां एक ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दी. घटना में घायल बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादुरपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं स्थानीय पंचायत के मुखिया लक्ष्मण पासवान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक पकड़ लिया गया है.