दरभंगा: पूरे देश में विपक्ष एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध कर रहा है. जिले में भी 'संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ' अभियान के तहत एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ. इस सभा में भाकपा माले की प्रवक्ता कविता कृष्णन और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने संबोधन किया.
कविता कृष्णन ने कहा कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर एकीकृत प्रोजेक्ट है. इसके माध्यम से सरकार यह अधिकार हासिल कर लेना चाहती है कि वह अपने अनुसार वोटर और नागरिक बना सके. लोकतंत्र में हम शासन को चुनते हैं. सरकार लोगों को नहीं चुनती है. इसे बदलने के लिए एनआरसी, सीएए और एनपीआर लाया जा रहा है.