दरभंगाःबिहार के दरभंगा में एक भू-माफिया के खिलाफ कोर्ट ने सख्त तेवर इख्तियार (Notice At Land Mafia House In Darbhanga) किया हैं. शहर के बड़े भू-माफिया मनोज मंडल पर कोर्ट ने एक्शन लेते हुए उसके घर की कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. इस ऑर्डर के बाद विश्वविद्यालय थाना (University Police Station) पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मनोज मंडल के घर और उसके प्रतिष्ठानों पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया. मनोज मंडल पर सरकारी जमीन को अपना बता कर बेचने का आरोप है.
ये भी पढ़ेंःसरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, अनुमंडल अधिकारी ने दिये जांच के आदेश
जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी से संबंधित है मामलाः दरअसल ये मामला जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी से संबंधित है. जिसमें एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली निवासी रंजीत कुमार चौधरी से मनोज मंडल, दिलीप मंडल और अर्चना मंडल ने आवासीय भूखंड देने के नाम पर एक करोड़ 67 लाख की ठगी कर ली थी. इस मामले में विश्वविद्यालय थाना में पीड़ित रंजीत के आवेदन पर धोखाधड़ी का मामला (65/21) दर्ज किया गया था. भू-माफिया सरकारी जमीन को अपना बताकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है.