दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि के अधिकारियों और कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है. जिससे विवि के 30 कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में विवि का कामकाज पूरी तरीके से बाधित हो गया है.
LNMU में 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने किया हड़ताल - एलएनएमयू में हड़ताल
ललित नारायण मिथिला विवि के कर्मियों ने बताया कि उनका बजट से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी उनका वेतन पिछले 4 महीनों से रुका हुआ है.
क्या है मामला?
दरअसल, बिहार सरकार ने नवंबर 2019 में वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट सही समय पर नहीं मिलने के चलते राज्य के 8 विश्व विद्यालयों के रजिस्ट्रार, बजट से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया था. जिससे उनका वेतन नवंबर 2019 से रोक कर रखा गया है. ऐसे में कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिससे वे हड़ताल पर चले गए हैं.
4 महीने से नहीं मिला वेतन
विवि के कर्मी सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि उनका बजट से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी उनका वेतन पिछले 4 महीनों से रुका हुआ है. इसकी वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें पे फिक्सेशन का काम करना था, जो उन्होंने समय से पहले कर के दे दिया. इसके बावजूद उनका वेतन रोक दिया गया है. साथ ही उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है.