दरभंगा:नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही है. वहीं, बिहार के दरभंगा जिले के बहादुर प्रखंड के टीकापट्टी देकुली पंचायत, हर पट्टी पंचायत, पंचोभ पंचायत और उघरा महापाड़ा पंचायत (Ughra Mahapara Panchayat) में विकास कार्य से कोसों दूर है. यहां सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया कई बार आये, लेकिन अभी तक यहां सड़क नहीं बन पायी.
यह भी पढ़ें -दरभंगा के टीकापट्टी देकुली पंचायत में नहीं हो सका है विकास कार्य, जर्जर हो चुकी है गांव की सड़क
दरअसल, बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) चल रहा है. जनप्रतिनिधि लगातार लोगों से वोट मांग रहे हैं. ऐसे में अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघरा महापाड़ा पंचायत के कमलपुर गांव में सड़क नहीं होने के कारण जनता में आक्रोश है. क्योंकि यहां मतदान केंद्र तक पहुंचने में बुजुर्ग और महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.