बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत में विकास ऐसा की मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, लोगों ने लगाई गुहार - Darbhanga Polling booth

दरभंगा के उघरा महापाड़ा पंचायत के कमलपुर गांव में मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 वर्षों से इस रास्ते की हालत खराब है. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

No road to reach polling booth in Kamalpur village of Darbhanga
No road to reach polling booth in Kamalpur village of Darbhanga

By

Published : Oct 13, 2021, 2:20 PM IST

दरभंगा:नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही है. वहीं, बिहार के दरभंगा जिले के बहादुर प्रखंड के टीकापट्टी देकुली पंचायत, हर पट्टी पंचायत, पंचोभ पंचायत और उघरा महापाड़ा पंचायत (Ughra Mahapara Panchayat) में विकास कार्य से कोसों दूर है. यहां सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया कई बार आये, लेकिन अभी तक यहां सड़क नहीं बन पायी.

यह भी पढ़ें -दरभंगा के टीकापट्टी देकुली पंचायत में नहीं हो सका है विकास कार्य, जर्जर हो चुकी है गांव की सड़क

दरअसल, बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) चल रहा है. जनप्रतिनिधि लगातार लोगों से वोट मांग रहे हैं. ऐसे में अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघरा महापाड़ा पंचायत के कमलपुर गांव में सड़क नहीं होने के कारण जनता में आक्रोश है. क्योंकि यहां मतदान केंद्र तक पहुंचने में बुजुर्ग और महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

देखें वीडियो

बात दें कि उघरा महापाड़ा पंचायत के कमलपुर गांव में मतदान केंद्र कमला नदी के किनारे एक विद्यालय में बनाया गया है. जहां सकड़ की स्थिति जर्जर बनी हुई है. बिन बरसात के भी इस सड़क पर आए दिन कीचड़ और पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. यहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से इस रास्ते की हालत खराब है. कहीं कोई देखने वाला नहीं है.

स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर कई बार मुखिया के यहां चक्कर लगाया. लेकिन इसके बावजूद आज तक इस मोहल्ले में सड़क नहीं बन पायी है. जिसको लेकर लोगों में रोष है. लोगों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द से शुरू कर दिया है. ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें -विकास से कोसों दूर है दरभंगा का सिनुआर गोपाल गांव, एक अदद सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details