दरभंगा: जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे एक युवक की पहचान के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी. वहीं, प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों व एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर युवक और उसके भाई को जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया है. यहां इन दोनों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने पूरे इलाके में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
पूरे इलाके को किया गया सील
दरअसल, जो युवक निजामुद्दीन से लौटकर दरभंगा पहुंचा है वह दरभंगा के जिलाधिकारी के एस्कॉर्ट पार्टी के ड्राइवर का भाई है. वह युवक पिछले महीने की 22 तारीख को ही दिल्ली से लौटा था. उसकी तबीयत फिलहाल ठीक थी. वहीं, युवक के मिलने की खबर के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. सतर्कता के तौर पर लोग खुद घरों के अंदर आईसोलेट हो गए हैं. फिलहाल युवक के घर के आसपास ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा है.