बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर का निर्माण हुआ शुरू, पूजा के लिए राहुल और तेजस्वी कब जाएंगे अयोध्या: नित्यानंद राय - दरभंगा में नित्यानंद राय की रैली

नित्यानंद राय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग बार-बार भाजपा से राम मंदिर बनाने की तारीख पूछते थे. भाजपा ने अयोध्या में न सिर्फ मंदिर बनने की तारीख बता दी है. बल्कि मंदिर बनना भी शुरू हो चुका है.

नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Nov 3, 2020, 4:24 AM IST

दरभंगा: दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होने हैं. इधर, तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार भी अंतिम दौर में पहुंच रहा है. महागठबंधन और एनडीए दोनों ने एक-दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने जाले विधानसभा क्षेत्र के अहिल्या स्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जीबेश कुमार के लिए वोट मांगे. अपने संबोधन में नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद पर जम कर प्रहार किया.

कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना
लोगों को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने जाले से कांग्रेस प्रत्याशी और अलीगढ़ मुस्लिम विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी का नाम लिए उनपर कई तीखे प्रहार किये. उन्होंने कहा कि हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हली ट्रेन नहीं बल्कि जितनी जल्दी हो सके प्लेन से वापस अलीगढ़ चले जाएं. क्योंकि, दरभंगा से हवाई सेवा की शुरुआत भी होने जा रही है.

देखें रिपोर्ट

'राम मंदिर का निर्माण हुआ शुरू'
नित्यानंद राय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग बार-बार भाजपा से राम मंदिर बनाने की तारीख पूछते थे. भाजपा ने अयोध्या में न सिर्फ मंदिर बनने की तारीख बता दी है. बल्कि मंदिर बनना भी शुरू हो चुका है.

नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

उन्होंने राहुल और तेजस्वी से ये सवाल किया कि अब वे बताएं कि कब अयोध्या में पूजा करने जाएंगे. नित्यानंद राय ने कहा कि जीबेश अगर हारते हैं. तो अयोध्या में यहां से कोई पूजा करनेवाला भी नहीं जाएगा. उन्होंने जाले के मतदाताओं से जीबेश कुमार को दोबारा जिताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details