दरभंगा: आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन में दिख रही हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे. उन्होंने बहेरी प्रखंड के उजैना उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
जोरों पर उपचुनाव का प्रचार, प्रिंस राज के पक्ष में वोट मांगने दरभंगा पहुंचे नित्यानंद राय - नित्यानंद राय का राहुल गांधी पर तंज
नित्यानंद राय ने जनता से एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज को जिताने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदीजी ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है.
![जोरों पर उपचुनाव का प्रचार, प्रिंस राज के पक्ष में वोट मांगने दरभंगा पहुंचे नित्यानंद राय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4765888-thumbnail-3x2-imgg.jpg)
'पाकिस्तान को दिया जवाब'
नित्यानंद राय ने जनता से एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज को जिताने की अपील की. मौके पर उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदीजी ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है. सरकार ने देश के विकास को गति प्रदान की है.
राहुल गांधी पर किया प्रहार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें चंद्रयान का फायदा तक नहीं पता है. वह इटली में पैदा हुए इसलिए चांद का महत्व क्या समझेंगे. इस दौरान सभा में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद अशोक यादव, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, एमएलसी सुनिल सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष उपस्थित रहे.